TNP DESK- पश्चिम बंगाल के कद्दावर भाजपा नेता दिलीप घोष 61 साल की उम्र में दूल्हा बनने जा रहे है. वह भाजपा की ही नेत्री से विवाह करेंगे. आज यानी 18 अप्रैल को कोलकाता के उनके आवास पर एक सादे समारोह में वह विवाह बंधन में बंध जाएंगे. बताया गया है कि भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ता रिंकू मजुमदार के साथ वह विवाह करेंगे. इस शादी समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हों सकते है.
दिलीप घोष के शादी करने के निर्णय की चर्चा धनबाद में भी हो रही है. धनबाद के एक भाजपा नेता ने भी होने वाली शादी की पुष्टि की है. बताया जाता है कि दिलीप घोष और रिंकू की मुलाकात पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान हुई थी. और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी.
खास बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष के हार के बाद जब वह हतोत्साहित हुए तो, रिंकू मजुमदार ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था. पहले तो वह तैयार नहीं हुए लेकिन धीरे-धीरे इसके लिए राजी हो गए. यह शादी पूरी तरह से सादगी भरी होगी, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा भाजपा नेता शामिल हो सकते है. दिलीप घोष के बारे में बताया जाता है कि 1984 में राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े और 2014 में बीजेपी में सक्रिय हुए. अब तक वह अविवाहित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments