चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा से बड़ी खबर सामने आ रही है,  जहां जराईकेला थाने क्षेत्र के सारंडा जंगल  के दीघाकुली में IED ब्लास्ट हुआ है. नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में 2 जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवान CRPF की कोबरा बटालियन के हैं. घायलों को एयरलिफ्ट करके रांची ले जाया जाएगा. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बिछाए थे. जवान इस विस्फोट की चपेट में आ गए.

गौरतलब है कि कोल्हान और सारंडा के जंगलों में भाकपा के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहारा, चंदन लोहारा, अमित हांसदा उर्फ उपतन, जयकांत, रापा मुंडा अपने अन्य दस्ता सदस्यों के साथ घूम रहे हैं, जिसको लेकर सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.