टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बड़ी खबर चाईबासा से सामने आ रही है, जहां  नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटकों से लदा ट्रक लूट लिया है. जिसके बाद ओड़िशा और झारखंड बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि ट्रक में विस्फोटक भरा हुआ था और वह राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने ट्रक को रोक लिया और उसके चालक को बंधक बनाकर ट्रक को जबरन झारखंड के सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए और विस्फोटकों सहित ट्रक को लूट लिया. हालांकि, कुछ घंटों बाद ट्रक चालक को छोड़ दिया गया.

आपको बता दें कि ट्रक और विस्फोटक के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही सारंडा वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया गया.