देवघर (DEOGHAR) : श्रावणी मेला 2025 बाबाधाम में श्रद्धालुओँ के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार श्रावण मास में किसी को भी किसी प्रकार का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. वहीं रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं रहेगी.

गौरतलब है कि राजकीय श्रावणी मेला 2025 के शुभारंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 11 जुलाई से देवघर में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है. यहां पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ स्थापित हैं, इसलिए श्रावण मास में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेकर बाबानगरी देवघर सुल्तानगंज पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी और परेशानी का सामना न करना पड़े, इसकी समुचित व्यवस्था करना झारखंड सरकार की प्राथमिकता है. बिहार से झारखंड में सुरक्षित एवं सुलभ प्रवेश तथा मंदिर तक सुरक्षित एवं सुलभ जलापर्ण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करने झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार देवघर पहुंचे.

उन्होंने विधानसभा परिसदन में देवघर एवं दुमका जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की. बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर व्यवस्था दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि पूरे श्रावण मास में किसी को भी किसी प्रकार का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. रविवार और सोमवार को शिग्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं रहेगी. मंत्री ने कहा कि पूरे श्रावण के दौरान देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहेगा. इस बार एआई तकनीक के माध्यम से सफल मेला का संचालन किया जाएगा.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा