रांची (RANCHI) : झारखंड की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सुदेश महतो अब बुकरू स्थित आदर्श नगर में रहेंगे. बता दें कि सुदेश महतो पिछले 15 सालों से कांके रोड स्थित सरकारी बंगला नंबर 5, में रह रहे थे, जिसे अब खाली कर दिया है. आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में भवन निर्माण विभाग ने निर्देश जारी किया था कि यह बंगला अब अस्थायी तौर पर मुख्यमंत्री आवास सह आवासीय कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए इसे खाली करना होगा.
बंगला खाली करने को लेकर कई बार भेजे गए थे नोटिस
सरकार की ओर से सुदेश महतो को बंगला खाली करने के लिए कई बार रिमाइंडर भेजा था. इस सरकारी बंगले में सुदेश महतो करीब 15 साल तक अलग-अलग समय में राज्य सरकार के मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे इसी सरकारी आवास से पार्टी की गतिविधियों का संचालन भी करते थे. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए भवन निर्माण विभाग ने उन्हें मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए बने इस आवास को खाली करने का नोटिस भेजा था.
18 दिसंबर 2024 में भेजी गई थी पहली नोटिस
सुदेश महतो को सरकारी बंगला खाली करने को लेकर विभाग की ओर से अवर सचिव ने 18 दिसंबर 2024 को पहला नोटिस भेजा था. जानकारी के अनुसार इस बीच उन्हें आवास खाली करने के लिए अन्य रिमाइंडर भी भेजे गए. विभाग के अनुसार अंतिम रिमाइंडर की अवधि भी 15 मार्च को भेजा गया. जिसके तहत सुदेश महतो ने सरकारी बंगले को खाली कर दिया है.
Recent Comments