टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में एकबार फिर मॉकड्रिल होगा. केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. पाकिस्तान से सटे भारत के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर हलचल मचेगी. गुरुवार शाम को गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में एक साथ मॉक ड्रिल की जाएगी. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी. गौरतलब है कि पिछले महीने जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद रक्षा तैयारियों को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 244 जिलों में मॉक ड्रिल की घोषणा की थी.