रांची(RANCHI): मेकॉन सिरमटोली फ्लाई ओवर के रैम्प का विवाद दिल्ली तक पहुंच गया. रा‍ष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव, रांची डीसी समेत कई अधिकारियों को समन भेज दिया है. आयोग के दिल्ली स्थित दफ्तर में 29 मई को दोपहर दो बजे हाजिर होने का आदेश दिया गया है. बता दें कि रैम्प मामले की शिकायत रा‍ष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पास की गई थी. जिसके बाद आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली थी.

दरअसल सीरम टोली सरना स्थल के सामने ओवर ब्रिज के रैम्प का निर्माण किया गया है. जिसका विरोध लंबे समय से कई आदिवासी संगठन और सरना समिति के लोग कर रहे है. कई बार सड़क पर बवाल भी काटा. लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद सरना कमिटी के लोगों ने इस मामले के बारे में रा‍ष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा को जानकारी दी. उनके पास पूरे मामले को रखा. जिसके बाद आशा लकड़ा खुद ब्रिज के रैम्प के पास पहुंची और पूरी जानकारी ली.

इसके बाद इसकी एक रिपोर्ट रा‍ष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में जमा किया. जिसके बाद रिपोर्ट की समीक्षा की गई और आखिर में अब समन जारी किया गया है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव,रांची उपायुक्त और नगर निगम के प्रशासक को 29 मई दोपहर 2 बजे दिल्ली में हाजिर होने का आदेश दिया है.

रिपोर्ट-समीर