रांची (RANCHI): झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रख रही है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मैं अपडेट ले रहा हूँ. उनका ब्रेन रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. साथ ही, अमेरिका के स्पेशलिस्ट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशरफ से भी संपर्क किया गया है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का रविवार को एप्रिया टेस्ट होगा, जिससे उनके मस्तिष्क की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. टेस्ट के बाद ऑपरेशन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
बताते चलें कि बुधवार को डॉक्टरों के उच्चस्तरीय बोर्ड की बैठक में उनका ऑपरेशन नहीं करने का फैसला लिया गया. जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षांडगी ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनके अभी कुछ और टेस्ट किए जाएंगे जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके ऑपरेशन पर फैसला लेंगे.
रामदास सोरेन फिलहाल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी हालत में सुधार नहीं होता, तब तक ऑपरेशन संभव नहीं है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.
गौरतलब है कि मंत्री रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वे बाथरूम में गिर पड़े थे. यह घटना 2 अगस्त (शनिवार) की सुबह हुई. इसके बाद उन्हें तुरंत जमशेदपुर से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
Recent Comments