कटिहार(KATIHAR) : बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब नया टोला इलाके के महावीर मंदिर पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि उपद्रवी मंदिर परिसर में घुस गए और वहां तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. फिलहाल मंदिर के आसपास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी गई है और स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुहर्रम जुलूस के गुजरने के दौरान अचानक कुछ लोगों ने मंदिर की ओर पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन धार्मिक स्थल पर हमले की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच जारी है. जिला प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को चिन्हित कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय समुदायों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
घटना के बाद से नया टोला और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है. आला अधिकारियों ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
Recent Comments