पटना(PATNA):राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अंगरक्षक ने बंद कमरे में अपने आपको गोली मार लिया है.मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आशुतोष शर्मा गया के रहनेवाले हैं.अब उन्होने जान बुझकर गोली मारी है या बंदूक साफ करते समय फायर हो गया, ये जांच का विषय है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आशुतोष शर्मा के साथियों ने बताया कि कमरे में जाने से पहले उन्होने कहा कि मैं आराम करने जा रहा हूं. फिर बंद कमरे में जो घटना हुआ उस सभी आश्चर्यचकित है. वहीं पूरा मामला जांच का विषय है.हालांकि मौके पर तमाम पर अधिकारी पहुंच गए हैं. ऑफिशियल की टीम पहुंच गई है. सचिवालय थाना अंतर्गत का यह मामला है पुलिस जांच में जुट चुकी है.