TNP DESK- बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने में  अभी एक  घंटे का समय है.  लेकिन ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि प्रथम चरण के रिकॉर्ड वोटिंग का आंकड़ा भी दूसरा चरण पार  कर जाएगा.  फिलहाल मतगणना के लिए तो 14 नवंबर का इंतजार करना होगा.  लेकिन आज 6:00 बजे के बाद से ही एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.  इस बार का चुनाव ऐसा है कि सभी दल मानकर चल रहे हैं कि वह जीत रहे है.  चाहे एनडीए हो अथवा महागठबंधन या प्रशांत किशोर सबके अपने-अपने तर्क है.  सबसे बड़ी बात है कि प्रथम चरण में जिस तरह मतदाताओं में उत्साह था, उससे  अधिक उत्साह दूसरे चरण में दिख रहा है. 

 सवाल यह भी बड़ा है कि आखिर बिहार में बढ़े  एक करोड़ से अधिक मतदाताओं का वोट किसे गया है.   बढ़-चढ़कर वोट डालने वाली महिलाओं ने किसके पक्ष में मतदान किया है.  शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है और उसके बाद एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए जाएंगे. 
इधर , 2 घंटा पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि- मन गदगद है.  मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है.  हर जगह से बंपर वोटिंग की खबर आ रही है.  बुजुर्ग महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान हर जाति, हर वर्ग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है.  

यह काम  रुके  नहीं, यह कदम थमे नहीं.  मैं करबद्ध होकर सभी बिहार वासियों से अपील करता हूं कि मतदान स्थल पर जाकर जरूर अपने मत का प्रयोग करे.  अपनी उंगली की नीली स्याही आपके भविष्य को स्वर्णिम बनाने का कार्य करेगी.  आपका दबाया हुआ एक बटन अगले 5 सालों के आपकी शक्ति ,सुरक्षा, समृद्धि, शांति और भविष्य को तय करेगा.  इसलिए निकलिए घर से, वोट डालिए ,अपने बिहार के लिए एक सही सरकार के लिए.  जय हिंद, जय बिहार. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो