देवघर (DEOGHAR) : देवघर में आए दिन जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिलता है. इसका ताजा उदाहरण जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा में दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद है. आज सुबह मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों के बीच चल रहे खूनी संघर्ष को रोकने में सफल रही. इस बीच दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट-ऋतुराज