टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पढाई के दौरान बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान लेने के लिए उनके विषय से जूडे संस्था में इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है जहां कहीं कहीं पर पैड तो कहीं कहीं अनपैड इंटर्न को कंपनिया रखती है और उन्हें सिखने का मौका देती है. इसी तरह के एक GenZ इंटर्न का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वे अपने बॉस से चैट करते हुए नजर आती है.छुट्टी को लेकर बॉस और इंटर्न में काफी ज्यादा बहसबाजी होती है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
काफ़ी मज़ेदार होता है बॉस और कर्मचारी का रिश्ता
आपको बताये कि बॉस कर्मचारी का रिश्ता काफी मजेदार होता है कभी नोकझोंक तो कभी मिलकर साथ बढ़ने का जज्बा दोनों के बीच देखा जाता है लेकिन कभी-कभी छुट्टी को लेकर इन लोगों के बीच तकरार भी होती है.एक तरफ जहां कंपनी के बॉस छुट्टी देने से इनकार करते हैं तो वहीं कर्मचारी हर हाल में अपने मजबूरी को गिनाकर छुट्टी लेते है.इसका एक जीता जाता नोकझोंक का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे एक इंटर्न और बॉस के बीच काफी नोकझोंक हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये मजेदार चैट
वायरल हो रहे व्हाट्सएप चैट को पढ़कर मालूम होता है कि कंपनी में 3 दिन बाद कोई इवेंट होने वाला है उसके 3 दिन पहले ही इंटर ने छुट्टी ले ली और बहाना अपने माता पिता के तबीयत खराब का बनाया.फिर क्या था जैसे ही इंटर्न ने बॉस को मैसेज किया बॉस भड़क गए.और जमकर इंटर्न की क्लास लगा दी.वायरल हो रहे हैं व्हाट्सएप चैट में क्या-क्या लिखा है चलिए हम आपको विस्तार से बताते है.
जानिए क्या लिखा है इस चैट में
इंटर्न ने अपने बॉस से कहा कि सर माफ़ कर दीजिए देर से बता रही हूं लेकिन मैं कल ऑफिस नहीं आ पाऊंगी.क्योंकि मेरे माता-पिता की तबीयत काफ़ी ज्यादा खराब है.उनकी देखभाल करने के लिए मेरे घर पर ही रुकना पड़ रहा है.मैं कोशिश करूंगी कि कल मैं ऑफिस टाइम से पहले आ सकूं.सुनते ही बॉस ने बहुत ही सख्त लहज़े में रिप्लाई किया कि जब भी आप किसी संस्था में इंटर्नशिप करते हैं तो यह आपके जिम्मेदरी बनती है कि आप समय पर ऑफिस आएं और अपनी जिम्मेदारों को पूरा करें.ताकि आनेवाले समय में आप अगर किसी संस्था में काम करते हैं तो अपने जिम्मेदारों को अच्छी तरह से पूरा कर पाएंगे और आपको बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.इस तरह की हरकत काफी है गैर जिम्मेदराना है. खैर ये आपकी मर्जी है.वही इसके जवाब में इंटर्न ने लिखा कि माफ कर दीजिए, अगर इमरजेंसी नहीं होती तो मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करती, फिर भी मैं कोशिश करूंगी कि ऑफिस से समय आऊ.
सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा कमेंट और शेयर कर रहे है
वही इंटर्न ने WhatsApp chat का स्क्रीनशॉट लेकर इंटरनेट पर डाल दिया. जिसके बाद ये वायरल हो गया. इसको सोशल मीडिया यूजर्स शेयर करने लगे, कमेंट करने लगे.कुछ यूजर्स ने लिखा कि किसी भी इमरजेंसी में छुट्टी ना देना कंपनी की गलती है.यदी आप इंटर्न पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे रहे हैं तो आपको उसे पैसा देना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने बॉस के इस लहजे को काफी सख्त बताया.
Recent Comments