रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हरमू रोड स्थित गौशाला चौक के पास बुधवार की रात एक बार में गोली चल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. घटना को लेकर जो जानकारी सामने निकल कर आयी है उसके अनुसार, बार में जिस व्यक्ति ने गोली चलाई है वो पूर्व मंत्री का बॉडीगार्ड बताया जा रहा है. पूर्व मंत्री सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों की गिनती में आते है. राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक गौशाला चौक स्थित बार में भोजपुरी गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा गार्ड ने गोली चला दी. बार में गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी. पुलिस बार में मौजूद लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की, ताकि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली चलाने का कारण क्या था.
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने मीडियो को बताया कि बुधवार की रात करीब रात करीब 10 बजे भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान बार के कर्मचारी और पूर्व मंत्री के बॉडीगार्ड के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद उसने कमर से सिक्सर निकालकर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर बार में भगदड़ मच गई. तभी बार मैनेजर ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी.
Recent Comments