धनबाद: धनबाद के गोधर में रविवार की शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. 11000 वोल्ट का तार एक स्कूली छात्र पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. सड़क जाम कर दी गई है. सूचना के मुताबिक गोधर सब स्टेशन से गुजरा 11000 वोल्ट का तार मुकुल महतो पर गिर गया. मुकुल महतो कुर्मीडीह का रहने वाला था. और डीएबी कुसुंडा का छात्र था .राशिद हांसदा मैदान में कुछ लड़के बैठे हुए थे कि अचानक तार टूटकर गिर गया. यह घटना लगभग 6:30 बजे हुई. तार गिरने के बाद गंभीर हालत में उसे पहले पाटलिपुत्र मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. फिर वहां से उसे अशर्फी अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments