टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज निधन हो गया. उन्होंने राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि सत्यपाल मलिक को यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शनऔर किडनी फेल होने की जटिलताओं के कारण आईसीयू में रखा गया था. आज दोपहर अस्पताल ने सत्यपाल मलिक के निधन की सूचना दी.
उनके कार्यकाल में समाप्त किया गया था अनुच्छेद 370
सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे. उनके कार्यकाल के दौरान ही 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया. इसके बाद, उन्होंने बिहार और मेघालय के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया. उन्होंने 2019 के पुलवामा हमले में सुरक्षा चूक और कीरू जलविद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर खुलकर बात की थी, जिसके कारण वे विवादों में भी रहे. बाद में वे भाजपा के एक प्रमुख आलोचक बन गए.
Recent Comments