रांची (RANCHI) : राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने त्यागपत्र जारी कर कहा है कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ताला मरांडी झामुमो में शामिल होने जा रहे हैं. आज वे बरहेट के भोगनाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

ताला मरांडी ने भाजपा से दिया त्यागपत्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में ताला मरांडी ने कहा कि मेरा विनम्र निवेदन है कि मैं ताला मरांडी भारतीय जनता पार्टी का समर्पित सदस्य रहा हूं. पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों और वैचारिक मतभेदों के कारण मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है और इसमें कोई दुर्भावना नहीं है. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें और मुझे पदमुक्त करें. आपके सहयोग के लिए एक बार फिर धन्यवाद.

 2019 आजसू के टिकट पर लड़ा था विधानसभा चुनाव 

बताते चलें कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने 2019 में आज आजसू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उस दौरान भाजपा ने उनका टिकट काट दिया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया. अगर ताला मरांडी की बात करें तो रघुवर सरकार के दौरान उन्हें तुरंत भाजपा की कमान सौंप दी गई थी, उसके बाद उनके नाम पर कई विवाद जुड़े, जिसका नतीजा यह हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष का टिकट कट गया. वे दो बार बोरिया से विधायक रह चुके हैं.

आजसू में शामिल होने के बाद भी ताला की किस्मत नहीं खुली और उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने वापस भाजपा का रुख किया और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें राजमहल सीट से उम्मीदवार बनाया, लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वे झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो रहें हैं.