पश्चिम बंगाल(WEST BANGAL):पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा स्थित रनिसराय इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो वाहन और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जब स्कॉर्पियो वाहन आसनसोल से दीघा भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जा रही थी.
स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 4 की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि तेज गति में चल रही स्कॉर्पियो अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा में चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें वाहन चालक भी शामिल है.दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी.
मामले की जांच में लगी पुलिस
सूचना मिलते ही बेलदा थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी शवों को बेलदा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक सभी पश्चिम बंगाल के आसनसोल के निवासी बताए जा रहे है.घटना की खबर मिलते ही उनके परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
Recent Comments