रांची (RANCHI) : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देवघर, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम में जिला समितियों का गठन कर लिया है. बताचे चलें कि इससे पहले जेएमएम ने पंचायत समितियों, वार्ड समितियों, प्रखंड समितियों और नगर समितियों का गठन किया था.