रांची (RANCHI) :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं अन्य पदाधिकारियों/कर्मचारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है. यह बदलाव स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है।