TNP DESK- झारखंड की गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार की देर रात को पुलिस ने 15 लाख के इनामी उग्रवादी और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) कमांडर मार्टिन केरकेट्टा को मुठभेड़ में मार गिराया. मार्टिन केरकेट्टा पर सरकार की ओर से 15 लाख का इनाम घोषित था. पुलिस ने कामदार थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में मार गिराया है. अपने अन्य साथियों के साथ मार्टिन केरकेट्टा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था. पुलिस को एक एके 47 भी बरामद हुआ है. अन्य तीन सहयोगी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए.
एसपी गुमला हरीश बिन जमा ने बताया कि पुलिस को मिली गोपनीय सूचना पर यह सफलता मिली है. इस अभियान में कामडरा बसिया और पालकोट थाना की टीम शामिल थी. दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद से मार्टिन केरकेट्टा ही पी एल एफ आई को लीड कर रहा था. गुमला के साथ ही खूंटी और रांची के कई इलाकों में इसका प्रभाव था. एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि यह गुमला पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता तो है ही साथ ही पूरे झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में छापामारी कर रही है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments