टीएनपी डेस्क - मंदिर परिसर में प्रसाद नहीं करने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की है.यह मामला उत्तर प्रदेश से आई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है. खबर है जहां बक्शी का तालाब स्थिति चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ वहां प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने मारपीट की है. दुकानदारों ने महिलाओं को भी नहीं बक्शा.बताया जा रहा है कि दुकानदार श्रद्धालु पर प्रसाद खरीदने का दबाव बना रहा था. जब श्रद्धालु प्रसाद खरीदने को तैयार नहीं हुआ तो फिर बाता बाती हुई. उसके बाद लात घुसे चलने शुरू हो गए. दबंग दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी मंदिर है. यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर प्रसाद खरीदने का दबाव डाला. पुलिस के अनुसार त्रिवेणी नगर के पीयूष शर्मा ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ माता का दर्शन के लिए आए थे.एक दुकानदार प्रसाद खरीदने का दबाव बन रहा था. उन्होंने मना कर दिया उसके बाद फिर भी बात शुरू हो गया. आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए. उसके बाद पियूष के साथ मारपीट शुरू हो गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे के अनुसार पीयूष शर्मा ने सिलेक्ट कर 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसमें 11 नामजद हैं और पांच अज्ञात हैं. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. मारपीट की इस घटना में महिला और पुरुष श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिस समय मारपीट हुई वहां पर पुलिस की तैनाती नहीं थी.