बोकारो ( BOKARO) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के साड़म पशमी पंचायत स्थित सरकारी अस्पताल छुट्टी के दिनों में बंद रहता है! जिसकी वजह से घनी आबादी वाले साड़म-होसिर क्षेत्र के लोग जब इस दिन बीमार पड़ते हैं तो, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपने इलाज करवाने के लिए लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय कर अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट या गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है. अब ऐसे में ग्रामीण बहुल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी होना स्वभाविक है.

अस्पताल बंद होने पद लोगों को हो रही परेशानी 

आपको बता दें कि शुक्रवार अठारह अप्रैल को गुडफ्राइडे है, और इस दिन पूरे भारत में सरकारी अवकाश घोषित रहता है. सरकारी अवकाश होने के कारण साड़म स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बंद था, लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने आये ग्रामीणों को क्या पता कि, सरकारी अवकाश के दिन यह केंद्र बंद रहेगा. हालांकि तीन-चार किलोमीटर की दूरी में बड़े सरकारी अस्पताल जरूर खुले थे. लेकिन ग्रामीणों को उस केंद्र में अपने इलाज करवाने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के चिकित्सा पदाधिकारी ने क्या कहा

वहीं इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी ने बताया कि सरकारी अवकाश के दिन प्रखंड के छोटे छोटे अस्पताल बंद रहते हैं, लेकिन बड़े अस्पताल खुले रहते हैं. लोग अपना इलाज उन बड़े अस्पताल में करवा सकते हैं.
इस संबंध में जिप सदस्य आकाशलाल सिंह एवं स्थानीय पंसस विष्णुलाल सिंह ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल एक इमरजेंसी सेवा है,इसलिए अस्पताल छुट्टी के दिन भी खुले रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि चूंकि साड़म-होसिर क्षेत्र एक ग्रामीण बहुल क्षेत्र है, और यहां की आबादी लगभग साठ से सत्तर हजार है. यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा मिले, इसी को देखते हुए यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है. छुट्टी के दिन अस्पताल बंद रहना काफी निराशजनक है.

बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट