टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीएम हेमंत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर मंईयां योजना के आवेदनों का वेरिफिकेशन कर दें. ताकि वेरिफिकेशन के बाद मंईयां योजना की नौवीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजने की कवायद की जाएगी. इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जिन लाभुकों का खाता आधार से लिंक नहीं है वैसे लाभुक और बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने के काम को जल्द से जल्द पूरा कराएं.

गौरतलब है कि अभी राज्यभर में मंईयां योजना का सत्यापन चल रहा है. सत्यापन के दौरान कई ऐसे लाभुक मिले जिनके राशन कार्ड में उनके द्वारा आवेदन में भरी गई जानकारी मेल नहीं खा रही थी. डाटा मैच न होने के कारण महिलाओं की राशि रोक दी गई है. ऐसे में उन्हें दस्तावेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. जिन महिलाओं के खातों में मार्च महीने में देरी से 3 महीने की राशि एक साथ भेजी गई है, वे अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें. क्योंकि अप्रैल महीने से सम्मान निधि की राशि केवल DBT के माध्यम से ही भेजी जाएगी. जिनके खाते में DBT सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके खाते में राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी.

इन महिलाओं की योजना सूची से हटाया जाएगा नाम

मंईयां योजना को लेकर सरकार का कहना है कि अगर कोई महिला लगातार तीन किस्तों के लिए सत्यापन में विफल रहती है या उसके दस्तावेज अधूरे रहते हैं, तो उसका नाम योजना सूची से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि योजना की राशि वास्तविक जरूरतमंद और पात्र महिलाओं तक पहुंचे. इसके जरिए फर्जी लाभार्थियों और दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने वालों को बाहर किया जा सकेगा.

जानिए किन महिलाओं को अप्रैल 2025 से नहीं मिलेगा पैसा

  1. आधार लिंक न होना-सरकार उन महिलाओं की किस्त रोकेगी, जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है.
  2. भौतिक सत्यापन अधूरा- कई लाभार्थी महिलाओं का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है. अगर आपने अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, तो इस महीने से योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.
  3. बैंक खाता बंद या निष्क्रिय-जिन महिलाओं के बैंक खाते बंद हैं या डीबीटी के लिए सक्रिय नहीं हैं, उनकी किस्त नहीं आएगी.
  4. गलत विवरण/दस्तावेज-अगर आवेदन में गलत आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड या मोबाइल नंबर दिया गया है, तो भी राशि रोक दी जाएगी.