टीएनपी डेस्क: महाराष्ट्र से एक हैरान व दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के साथ ही हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. पत्नी द्वारा गुजारा भत्ता मांगे जाने पर सनकी पति ने पहले उसके साथ जबरन संबंध बनाए और फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर हल्दी कुमकुम लगे नींबू को निचोड़ दिया. इतना ही नहीं, पति ने पत्नी को कहा की उसने उस पर काला जादू किया है. यह मामला पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके का है.
दरअसल, हाल ही में एक महिला द्वारा पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला दावा किया गया है. महिला ने अपने पति द्वारा उस पर काला जादू करने के इल्जाम लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके पति ने उस पर काला जादू किया है. इसके लिए उसके पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हल्दी कुमकुम लगे नींबू को निचोड़ने की कोशिश की है. इतना ही नहीं, उसके पति ने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाने को लेकर भी उसे मजबूर किया है.
बता दें कि, पीड़ित पत्नी द्वारा पुलिस को बताया गया है कि उसकी शादी साल 2004 में हुई थी. लेकिन उसका पति अक्सर उसके चरित्र को लेकर शक किया करता था. हमेशा इसकी वजह से उन दोनों के बीच झगड़े भी हुआ करते थे. जिससे तंग आकर वह अपने पति से अलग होकर अपने बच्चों के साथ रहने लगी. लेकिन पिछले साल 2024 में उसने गुजारा भत्ते के लिए अपने पति पर केस भी किया था. ऐसे में जब जून 2024 में वह अपने पति के घर अपना बचा हुआ सामान लेने गई थी तब उसके पति ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. पति द्वारा कमरे का दरवाजा लगा दिया गया और चाकू की नोक पर उसे जबरन संबंध बनाने को मजबूर किया.
पीड़िता ने बताया कि जबरन संबंध बनाने के बाद उसके पति ने हल्दी-कुमकुम से सना हुआ एक नींबू उसके प्राइवेट पार्ट पर निचोड़ा. इसके बाद उसके पति ने कहा कि, ‘अब तू पागल हो जाएगी क्योंकि मैंने तुझ पर काला जादू कर दिया है.’ इतना ही नहीं, सनकी पति ने महिला को धमकी भी दी की अगर किसी को भी उसने ये बातें बताई तो वह उसे जान से मार देगा.
फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं, इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. इंटरनेट पर एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है.
Recent Comments