टीएनपी डेस्क (TNP DESK): क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक के बाद से काफी डिप्रेशन में चल रहे थे. किसी भी व्यक्ति के साथ अगर ऐसा होता है तो वह निश्चित रूप से अवसाद में चला जाएगा. इधर कोर्ट से तलाक लेने के बाद युज़वेंद्र चहल अपने जीवन को संभालने का प्रयास कर रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में भी और अपने व्यक्तिगत जीवन में भी. युजवेंद्र चहल को सहारा मिला है ऐसी खबर आई है और क्रिकेटर ने इसकी पुष्टि भी की है. मालूम हो कि धनश्री वर्मा से युजवेंद्र चहल का कुछ दिनों पूर्व तलाक हुआ है.

सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तस्वीर भी शेयर की है. बताया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश डेटिंग कर रहे हैं. दोनों रिलेशनशिप में हैं. इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल ने तस्वीर भी शेयर की है. हम आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल फिलहाल पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. उनके खेल को देखने के लिए आरजे महवाश स्टेडियम पहुंच रही हैं. पहले यह अफवाह जैसी लग रही थी,लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है. आरजे महवाश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि 'हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए हम सब यहां आपके लिए हैं युजवेंद्र चहल'. इसमें महवाश ने यूज़वेंद्र चहल को टैग किया है. चहल ने भी इस पोस्ट पर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि आप लोग मेरी ताकत हो. मेरे साथ हमेशा खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. साथ में दिल वाला इमोजी भी लगाया है. इस प्रकार युजवेंद्र चहल अब व्यक्तिगत जीवन के सफर में नए साथी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. युजवेंद्र चहल के प्रशंसक इस खबर से काफी खुश हैं.