धनबाद (DHANBAD) : हीरापुर को बरमसिया से जोड़ने वाला बरमसिया पुल बुधवार सुबह से मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है. रेलवे द्वारा संचालित यह मरम्मत कार्य 5 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. पुल बंद होने के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है.

पुल बंद होने से अगले 45 दिनों तक लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए नया रूट डायवर्जन लागू किया है. बरमसिया, मनईटांड़, दुहाटांड़ और आसपास के इलाके के लोग, जो आमतौर पर बरमसिया पुल होते हुए हीरापुर की ओर जाते थे, अब उन्हें पुराना बाजार, बैंक मोड़ और गया पुल के रास्ते से होकर जाना होगा. वहीं, हीरापुर से बरमसिया की ओर जाने वाले लोगों को भी अब दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा. वे रणधीर वर्मा चौक से श्रमिक चौक, बैंक मोड़ और पुराना बाजार होकर जा सकेंगे. इधर, एफसीआई से निकलने वाले ट्रक अब बरमसिया पुल से नहीं गुजरेंगे. सभी ट्रक भूदा होते हुए बलियापुर रोड की ओर से चलेंगे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल बंद होने के कारण बैंक मोड़ ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले से पुल की स्थिति का आकलन कर आवश्यक कदम उठाने चाहिए थे ताकि आम जनता को इतनी दिक्कतों का सामना न करना पड़ता.

रिपोर्ट : नीरज कुमार