टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : डुमरी विधायक जयराम महतो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रामनवमी जुलूस के दौरान जयराम महतो को सिर में चोट लग गई. जिसके बाद उनके समर्थकों ने तुरंत क्लिनिक पहुंचाया, जहां दवा लगाने के बाद उनके सिर पर पट्टी बांधी गई.
दरअसल विधायक जयराम रामनवमी के दिन लाठी प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने डुमरी चौक गए थे. उस वक्त जयराम महतो एक समर्थक के कंधे पर चढ़कर नाच रहे थे. तभी पीछे से फरसे की नोक अचानक जयराम के माथे में जा घुसी, और वे घायल हो गए. उन्हें अहसास हुआ कि उनके सिर में चोट लगी है. फिर वे कंधे से नीचे उतरे. समर्थक उन्हें तुरंत क्लिनिक ले गए. जहां दवा लगाने के बाद उनके सिर पर पट्टी बांधी गई. गनीमत रही कि जयराम महतो को ज्यादा चोट नहीं लगी है. जयराम डॉक्टर से दवा ले रहे हैं और खतरे से बाहर हैं.
Recent Comments