टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गढ़वा में श्रीरामनवमी त्योहार को लेकर रविवार की रात निकली शोभायात्रा में टंडवा स्थित जय भारत संघ अखाड़ा के झांकी के प्रारूप में आग लग गई. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों की सुझबूझ से आग पर दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया. जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक प्रारूप जलकर खाक हो गया था. सूचना पर डीसी शेखर जमुआर और एसपी दीपक कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झांकी के रंका मोड़ पर पहुंचने के बाद छोड़े जा रहे पटाखे की चिंगारी से प्रारूप में आग पकड़ लिया. संघ की ओर से काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया गया था. प्रारूप में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जबतक दमकल वाहन घटनास्थल पर पर पहुंचता तबतक प्रारूप जल चुका था. उसके बाद दमकल वाहन ने प्रारूप में लगी आग को पूरी तरह बुझाया. अखाड़ा के संरक्षक दौलत सोनी ने बताया कि पटाखे के चिंगारी से प्रारूप में आग पकड़ लिया. अखाड़ा के अध्यक्ष शुभम ने बताया कि काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया गया था. प्रारूप बनाने में करीब 4.50 लाख रुपये की लागत आई थी. घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सुझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया.
Recent Comments