टीएनपी डेस्क :  बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. वैसे तो यह भूकंप अफगानिस्तान क्षेत्र में आया.भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है.लेकिन इस भूकंप का झटका भारत में भी महसूस किया गया है.

उत्तरी भारत के कई हिस्सों में यह झटके महसूस किए गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरोपियन मेडिटरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के वक्तव्य के अनुसार भूकंप की गहराई 121 किलोमीटर थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र के बगलान शहर से 164 किलोमीटर पूर्व में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार भूकंप अहले सुबह आया. इस भूकंप से अफगानिस्तान और भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए. लेकिन किसी तरह के जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है.दिल्ली- एनसीआर, हरियाणा राजस्थान, पंजाब,जम्मू कश्मीर,उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं.

अफगानिस्तान में आए भूकंप का भारत से क्या है संबंध

 हम आपको बता दें कि अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र भूकंप क्षेत्र माना जाता है. इस क्षेत्र में भूकंप अक्सर आते रहते हैं. मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व म्यांमार में तबाही वाला भूकंप आया था जिसमें 3000 से अधिक लोगों की मौत हो गई. भूकंप का असर थाईलैंड में भी देखा गया. अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में भूकंप का असर जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत में महसूस किया जाता है क्योंकि भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र करीब है.