रांची(RANCHI): झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रख रही है. मंगलवार को भी उनके ऑपरेशन को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. अब आज (बुधवार) दोपहर 2 बजे डॉक्टरों के एक उच्चस्तरीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें उनकी स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आगे के इलाज पर फैसला लिया जाएगा.
रामदास सोरेन फिलहाल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी हालत में सुधार नहीं होता, तब तक ऑपरेशन संभव नहीं है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.
गौरतलब है कि मंत्री रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वे बाथरूम में गिर पड़े थे. यह घटना शनिवार सुबह की है. इसके बाद उन्हें तुरंत जमशेदपुर से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
Recent Comments