TNP DESK- पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फुलवारीशरीफ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें एक कुख्यात अपराधी रोशन कुमार को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे तत्काल पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को रोशन कुमार की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें रोशन कुमार घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि रोशन कुमार पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस की कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि मौके पर और कौन-कौन अपराधी मौजूद थे और क्या वे फरार होने में सफल रहे. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं.  हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.