पटना(PATNA):नीतीश कुमार ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर राज्य के लाखों कर्मियों को बड़ी सौगात दी. शिक्षा विभाग से जुड़ी तीन प्रमुख श्रेणियों के मानदेय में दो गुना तक की बढ़ोतरी कर उन्होंने बड़ा धमाका किया. यह फैसला राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और मानव संसाधन से जुड़े कर्मचारियों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.मध्यान्ह भोजन योजना (MDM) के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के मानदेय को 1650 से बढ़ाकर 3300 प्रति माह कर दिया गया है.यह निर्णय हजारों रसोइयों के लिए राहतभरी खबर है, जो वर्षों से बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे.

शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय को 8000 से 16000 कर दिया गया है

रात्रि प्रहरियों को मिला मान-सम्मान मुख्यमंत्री ने दूसरी बड़ी घोषणा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों के संबंध में की. अब उन्हें 5000 की जगह 10000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह निर्णय अहम माना जा रहा है.शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को मिला बड़ा तोहफा तीसरी बड़ी घोषणा के तहत शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय को 8000 से बढ़ाकर 16000 कर दिया गया है साथ ही उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि को भी 200 से बढ़ाकर 400 कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री का ट्वीट बना चर्चा का विषय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी घोषणाओं की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी, जो कुछ ही समय में वायरल हो गई. सुबह-सुबह किए गए इस ट्वीट ने शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी.राजनीतिक और सामाजिक हलकों में मिल रही सराहना नीतीश कुमार के इस कदम को सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा सेवा से जुड़े कर्मियों के हक में एक साहसिक निर्णय माना जा रहा है। कई शिक्षाविदों और सामाजिक संगठनों ने इस पहल का स्वागत किया है.