रांची (RANCHI) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नेमरा पहुंच चुका है. कुछ देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. गुरुजी शिबू सोरेन को अंतिम दर्शन पर पहुँचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भावुक हो गए. गुरुजी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते ही उनकी आँखें भर आईं और वे फफक कर रो पड़े. दिशोम गुरु के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए चंपई सोरेन ने कहा,-"शिबू सोरेन जी के निधन की दुखद खबर सुनकर मन व्यथित है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. यह केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक पूरे युग का अंत है."
गुरु जी के अंतिम दर्शन में फफक कर रो पड़े पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कहा-एक युग का अंत
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नेमरा पहुंच चुका है. कुछ देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

Recent Comments