जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान दलों को जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना किया जा रहा है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने डिस्पैच स्थल का निरीक्षण कर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया जरूरी दिशा निर्देश

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सभी मतदान दल निर्धारित समय पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचें और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें.इस दौरान उन्होंने मतदान सामग्री के सुरक्षित वितरण, वाहनों की मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा