गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के पीटर मॉडल स्कूल की छात्रा स्मृति कुमारी ने जैक मैट्रिक के रिजल्ट में 500 में से 483 अंक प्राप्त कर 96% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. स्मृति के जिले में टॉप करने से एक तरफ जहां उसके माता-पिता और रिश्तेदार खुश हैं, वहीं स्कूल को इस छात्रा पर गर्व है. रिजल्ट आने के बाद स्मृति खुद स्कूल पहुंची और शिक्षकों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं उसके दोस्तों और छात्रों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी.
आपको बता दें कि स्मृति कुमारी के पिता पारा शिक्षक हैं, जो यूवीएस कोयवाटांड़ में पदस्थापित हैं. स्मृति का एक भाई और दो बड़ी बहनें हैं जो वर्तमान में पॉलिटेक्निक के छात्र हैं, जबकि उसका भाई भी मॉडल स्कूल पीरटांड़ में पढ़ाई कर रहा है. स्मृति की इस सफलता से पूरे पीरटांड़ में खुशी का माहौल है और लोग उसे बधाई दे रहे हैं. स्मृति ने कहा कि इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद है एवं आगे मै आईआईटी में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं.
रिपोर्ट-दिनेश रजक
Recent Comments