टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मेरठ का मुस्कान हत्याकांड अब तक का सबसे खौफनाक मामला माना जाता है. जहां एक पत्नी ने अपनी दरिंदगी की सारी हदें को पार करते हुए अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को पहले तो मारा और फिर उसके शव का टुकड़े-टुकड़े करके नीले ड्रम के अंदर सीमेंट से जमा दिया. यह सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते है. वहीं इसके बाद कई ऐसी पत्नी की वारदात सामने आई है जो काफी खतरनाक है. वहीं उत्तर प्रदेश के शामली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी आंखों के सामने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया.
अवैध संबंध में महिला ने करवा दी पति की हत्या
आपको बता दें कि ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है जहां एक पत्नी ने दूसरे मर्द से अवैध संबंध की वजह से अपने पति को ही मरवा दिया है. पुलिस की मानें तो पति और पत्नी दोनों शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे थे. इसी दौरान शातिर महिला अपने प्रेमी को अपना पूरा लोकेशन शेयर कर रही थी. पति बगल में ही बैठा हुआ था, उसे शक ना हो जाए इसलिए वह कोड वर्ड में बात कर रही थी और जैसा ही वह लोग अपने लोकेशन पर पहुंचे उससे पहले ही उसकी प्रेमी और उसके साथियों ने मिलकर उसके पति को मौत के घाट उतार दिया.
12 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया मामले का खुलासा
वहीं हत्या के बाद महिला इसे लूट की वारदात साबित करने के लिए तुली हुई थी और बार-बार पुलिस को बता रही थी कि लूट में नाकाम होने की वजह से अपराधियों ने उसके पति को मार दिया है हालांकि पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस मामले का ख़ुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया हालांकि शातिर आरोपी पत्नी अभी भी फ़रार है.
साले की शादी में शामिल होने जा रहे थे पति-पत्नी
मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति का नाम शाहनवाज है, जो हरियाणा के जनपद के गांव झाराखेड़ी का रहनेवाला था. वो अपनी पत्नी के साथ कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरगान अपने साले की शादी में शामिल होने जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई.
Recent Comments