टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड आंदोलन के महानायक , पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. गुरुजी का अंतिम संस्कार पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में बड़का नाला के पास किया गया. उनके बड़े पुत्र और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी. दिशोम गुरु की अंतिम विदाई में सभी की आंखें नम थीं.
गुरु जी को अंतिम विदाई देने के लिए नेमरा में भारी जनसैलाब उमड़ा. गुरु जी का पार्थिव शरीर अनके पैतृक गांव नेमरा पहुँचने पर अंतिम विदाई से पहले पारंपरिक रस्में निभाई गईं. इस वक्त सभी की आँखें नम हो गईं. इन नम आँखों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि गुरुजी अब हमारे बीच नहीं रहे.
गुरु जी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचा वहां सन्नाटा पसरा था. उनके परिवारजन, झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में गहरा शोक है. दिशोम गुरु के निधन से झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है.
बता दें कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार (4 अगस्त) की सुबह 8.56 बजे मृत घोषित किया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ. वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे.
Recent Comments