TNP DESK- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 306 पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती डिप्लोमा टेक्नीशियन, ऑपरेटर और अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल तक है. अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको HAL ऑफिशियल वेबसाइट hal -india.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
आपको बता दे कि HAL की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अलग-अलग पदो पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है
डिप्लोमा टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए
ऑपरेटर : संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (तकनीकी) : बीई या बी.टेक की डिग्री
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (गैर-तकनीकी) : बीए, बी.कॉम, बी.एससी, बीबीए, बीसीए
डिप्लोमा अप्रेंटिस : संबंधित शाखा में डिप्लोमा
आयु सीमा (Age Limit)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष मांगी गई है. इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
टेक्नीशियन और ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए रिटन एग्जाम लिया जाएगा. बाकी पदों पर आवेदन मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in/home पर जाएं
अब भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें.
फिर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
और फॉर्म को सबमिट कर दें .
अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखें
Recent Comments