पलामू (PALAMU) : मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में रविवार की अहले सुबह एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका की पहचान गोराडीह निवासी राजकुमार शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रूपा ने अहले सुबह अपने दुपट्टे से पंखे के हुक में फांसी लगा ली. परिजनों ने जब उसे कमरे में लटकता देखा तो दुपट्टा फाड़कर शव को नीचे उतारा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाने के एसआई हरे राम सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन बेसुध हैं.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments