टीएनपी डेस्क : भारत में पंजाब प्रांत में आतंकी घटना में शामिल और दो हमले में आरोपी हरप्रीत सिंह को अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार किया है.उसे कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार संघीय जांच एजेंसी और इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि कैलिफोर्निया में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आतंकी छुपा हुआ है. टेक्निकल इनपुट के आधार पर एफबीआई और इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट की एनफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशंस की टीम ने भारत के पंजाब में आतंकी गतिविधियों में शामिल हरप्रीत सिंह को धर दबोचा.
हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बारे में और जानिए
हरप्रीत सिंह एक कुख्यात आतंकी रहा है. USA में उसने पनाह ले रखी थी. वह अपना नाम छुपा रखा था. FBI ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है. हरप्रीत सिंह पंजाब में तो आतंकी हमले में शामिल रहा है. जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार उसकी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से ताल्लुक रहा है. दो आतंकी संगठन से उसका संबंध रहा है अमेरिका के कैलिफोर्निया में वह छुप कर रहा था. पुलिस की नजर से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था.भारत सरकार ने हरप्रीत सिंह के प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Recent Comments