टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ये तो अपने सुना ही होगा की ‘प्यार अंधा होता है.’ प्यार में पड़ने वाले न तो उम्र देखते हैं और न ही समाज. उन्हें बस नजर आता है तो अपना प्यार. उत्तर प्रदेश से भी एक ऐसा चौंकाने वाला किस्सा सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक दामाद अपनी होने वाली सास के साथ ही भाग गया. जिसके बाद से दुल्हन इस उधेड़बुन में है की आखिर क्या हुआ और कैसे हुआ.

मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. जहां मडराक थाना क्षेत्र में एक मां अपने होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो गई. और तो और भागने के वक्त घर से बेटी की शादी के लिए बनाए लाखों रुपए के गहने व पैसे भी लेकर वह फरार हो गई. सास और दामाद के बीच पक रही इस खिचड़ी से तो खुद बेटी भी अनजान थी. किसी को हल्की सी भी भनक नहीं लगी की सास और दामाद के बीच कुछ चल रहा है. दोनों सास और दामाद अभी कहां हैं इस बात की भी खबर किसी को नहीं है.

बता दें कि, 16 अप्रैल को दूल्हे की शादी थी. लेकिन शादी के ठीक 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने अपनी सास को चोरी-छिपे बात करने के लिए एक मोबाइल भी दिया था. सभी घरवाले शादी की तैयारियों में लगे हुए थे. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था की सास और दामाद के बीच लव अफेयर चल रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि महिला ने अपनी बेटी का रिश्ता खुद तय किया था.

वहीं, जब महिला और दूल्हा एक ही दिन फरार हो गए तो किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ. आसपास के लोग भी इस बात से हैरान थे. लड़की और लड़के के घरवालों को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था की ऐसा भी कुछ हो सकता है. लेकिन जब शादी के लिए कपड़े खरीदने का कह कर गए दूल्हे का फोन बंद आया और इधर लड़की के घर से भी गहने और पैसे गायब मिले तो सब को यकीन हुआ की दोनों सास और दामाद एक साथ घर से भागे हैं.

बताया जा रहा है कि दूल्हा अपने घर से शादी का कपड़ा खरीदने का कह कर निकला था. जिसके बाद से ही उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. ऐसे में जब दूल्हे के पिता ने दुल्हन के घर पर फोन लगाया तो पता चला की दुल्हन की मां भी गायब है. साथ ही जब घर की अलमारी चेक की गई तो वहां रखे दुल्हन के लिए बनाए गए गहने व पैसे भी गायब थे. दूल्हा-दुल्हन के घर वाले इस बात से हैरान हैं. पूरे इलाके में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि, परिजनों ने थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.