रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक आज (8 अप्रैल) की जाएगी. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 8 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर एक बजे से शुरू होगी. आज के होने वाले बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है. इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को गांवों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. साथ ही कई और भी महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.

कैबिनेट बैठक को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया, "मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक 8 अप्रैल बुधवार को दोपहर एक बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी." कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार हैं.