दरभंगा (DARBHANGA) : डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कालेज के छात्र की हत्या होस्टल के मुख्य द्वार पर गोली मारकर कर दी गई है. नाराज छात्रों ने गोली मारने वाले को पकड़कर जमकर पिटाई कर जिससे वह भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. मृतक छात्र की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई. वह डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र बताया जाता है. जबकि जख्मी व्यक्ति की पहचान सहरसा जिला के वनगांव निवासी प्रेम शंकर झा 45 के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित छात्र छात्राओं ने इमरजेंसी विभाग के मुख्य द्वार को जाम कर प्रदर्शन करने में कर इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते मौके पर बेंता थाना की पुलिस सहित भारी  संख्या में पुलिस को तैनात किया गया. पुलिस छात्रों को समझाने गई थी इस दौरान पुलिस की छात्रों से झड़प हो गई है.

घटना के पीछे कारण बताया जा रहा है कि बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले मृतक राहुल कुमार ने अपने कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग के दौरान अंतरजातीय शादी कर लिया था.  इससे लड़की के परिजन नाराज बताए जा रहे है. शादी से नाराज पिता प्रेमशंकर झा ने राहुल को हॉस्टल के गेट पर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इमरजेंसी सेवा ठप्प है. वही पुलिस ने इमरजेंसी का गेट खोलवाने का प्रयास कर रही थी इस दौरान छात्रों से झड़प में रोड़ेबाजी की गई जिसके जबाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को तीतर बितर किया है.