टीएनपी डेस्क : 26/ 11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड फिलहाल NIA के रिमांड पर है. कोर्ट ने 18 दिन का डिमांड स्वीकृत किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 2008 में 160 से अधिक लोगों की आतंकी हमले में जान लेने का एक आरोपी पाकिस्तान का रहने वाला है. वह कनाडा का नागरिक बन गया था अमेरिका के लॉस एंजेलिस में वह डिटेंशन सेंटर में कैद था. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने उसकी प्रत्यर्पण नहीं करने संबंधी याचिका खारिज कर दी थी तभी उसे भारत लाया जा सका.
NIA किस तरह और कहां तसव्वुर राणा से कर रही मुलाकात
तसव्वुर राणा को एन आई ए के मुख्यालय के एक सेल में रखा गया है. इसकी लंबाई चौड़ाई 14×14 फिट है. सुसाइड वॉच यानी आत्महत्या की निगरानी में रखा गया है. 24 घंटे उस पर सीसीटीवी और पुलिस की निगरानी में रखा गया है ताकि वह कोई ऐसा वैसा काम ना कर सके. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे लिखने के लिए सॉफ्ट टिप पेन दिया गया है ताकि वह अपने को किसी तरह से नुकसान नहीं कर पाए. जानकारी के अनुसार राणा से एनआईए के अधिकारियों ने आईएसआई से उसके और डेबिट कोलमन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के संबंध के बारे में पूछताछ शुरू की.इस संबंध में विशेष जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है. तसव्वुर राणा देश का दुश्मन है.
Recent Comments