पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में आज “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा और बाइक रैली निकाली गई. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह और युवा भाजपा नेता सूर्य सोनल सिंह ने किया. रैली हुसैनाबाद स्थित पूर्व मंत्री के आवासीय कार्यालय से शुरू हुई, जो नहर मोड़, जयप्रकाश चौक, अंबेडकर चौक, गांधी चौक, भट्टी मोहल्ला होते हुए पुनः आवासीय कार्यालय पर संपन्न हुई. सैकड़ों मोटरसाइकिलों के साथ शुरू हुई यह यात्रा शहर के कोने-कोने में देशभक्ति का संदेश देती रही. हाथों में तिरंगा लिए कार्यकर्ता और नागरिक “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे. पूरे रास्ते देशभक्ति गीत “मेरी जान तिरंगा है” की धुन गूंजती रही, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया.
शहर की सड़कों और चौराहों पर देशभक्ति का रंग साफ दिखाई दे रहा था. लोग तिरंगा यात्रा देखने के लिए अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल रहे थे और कई जगहों पर यात्रा में शामिल भी हो रहे थे. युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने हाथों में तिरंगा थामकर इस ऐतिहासिक यात्रा में अपनी भागीदारी दर्ज कराई. बाइक रैली में शामिल लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों पर अनुशासित तरीके से तिरंगे की शान बढ़ाई.
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह, जिला महामंत्री सोमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय एकता और तिरंगे के सम्मान का प्रतीक बन गया.
Recent Comments