टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपने गानों और अभिनय को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते है लेकिन इससे भी ज्यादा अपने निजी जीवन को लेकर हमेशा सुरखियों में रहते है. जितना वहां अपने रियल लाइफ में हिट हैं उतना ही ज्यादा पर्सनल लाइफ में फ्लॉप दिखते है.ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि पहली पत्नी की आत्महत्य के बाद उनपर कई आरोप लगे थे वहीं दुसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी उनके रिश्ते खराब हो चुके है. तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.वही ज्योति सिंह आए दिन सोशल मीडिया पर अपना दुख और पीड़ा बयान करती है और पवन सिंह पर अपेक्षा करने का आरोप भी लगाती है.ज्योति सिंह इन दिनों चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वही बीच-बीच में पवन सिंह को लेकर उनका दर्द भी छलक उठता है एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

काफी विवादित रही है पवन सिंह की जिंदगी 

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से पवन सिंह का अफेयर का मामला हो या ज्योति सिंह से तलाक का मामला पवन सिंह का जीवन बहुत ही विवाद से भरा हुआ है.ज्योति सिंह और पवन सिंह के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन ज्योति सिंह अभी तक कोशिश करने में लगी है कि शायद उनका रिश्ता बच जाए लेकिन पवन सिंह की ओर से ऐसी कोई भी कोशिश नजर नहीं देखने को मिलती है.इस वजह से ज्योति सिंह आए दिन रोती बिलखती और भटकती हुई नजर आती है.एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल वायरल हो रहा है जिसमे ज्योति सिंह रोते हुए अपने पति से गुहार लगा रही है और कह रही है कि वह उनकी दुश्मन नहीं है एक बार बैठ कर कम से कम बात कर लेना चाहिए वह उनकी पत्नी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ज्योति सिंह का वीडियो

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह ने एक भावुक पोस्ट लिखा था जिसमे आत्मदाह करने की बात कहीं थी.ज्योति सिंह ने ये बात लिखी थी कि उनके पति उनके प्रति अच्छा रवैया नहीं रखते है, वह जरा भी कोशिश नहीं करते है कि दोनों के रिश्ते बच जाएं ना वो बात करना चाहते है.सौ बार कॉल करने के बाद भी वह ना तो कॉल करते हैं और ना ही रिप्लाई करते है.ऐसे में वह हार चुकी है और जीवन ख़त्म करना चाहती है.ज्योति सिंह के इस पोस्ट के काफी ज्यादा सोशल मीडिया हंगामा हुआ था और लोग ज्योति सिंह के समर्थन मैं उतर आये लेकिन पवन सिंह पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा.

ज्योति सिंह उम्मीद है कि शायद उनका रिश्ता बच जाये

आपको बता दे कि ज्योति सिंह भले ही आए दिन पवन सिंह को लेकर बयान देती है लेकिन कभी उनके खिलाफ नहीं बोलती है वह आज भी उम्मीद में बैठे हैं कि शायद उनका रिश्ता बच जाए.ज्योति सिंह का कहना है कि पवन सिंह से ज्यादा उनके अगल-बगल उनके चमचे पावर दिखाते है और दोनों के रिश्ते को खत्म करना चाहते है.पवन सिंह के आस-पास कुछ ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि पवन सिंह का घर ना बसे ताकी पवन सिंह से पैसा लूटते रहें.वही जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ज्योति सिंह डर- भटकने की बात कह रही है.

पति पत्नी राजनितिक मैदान में उतरने को है तैयार

आपको बता दे कि पवन सिंह इन दिनों विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जिसकी चर्चा भी तेज है, कल ही वह उपेन्द्र कुशवाहा से दिल्ली में मुलाकात करके बिहार लौटे है. ज्योति सिंह भी राजनीति में उतरने को तैयार हैं और लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही है. लोगों से मिल रही है.ऐसे में ज्योति सिंह का यह वीडियो दोनों के राजनीतिक कैरियर पर क्या असर डालेगा यह आने वाला समय ही बताएगा.