पटना/लखनऊ(PATNA):भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ भावुक वीडियो साझा किए हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहे है. इन वीडियो में ज्योति सिंह रोते हुए दिखाई दे रही है और उन्होंने अपने दर्द को खुले शब्दों में बयां किया है.

ज्योति सिंह के ऊपर पवन सिंह ने किया एफआईआर

ज्योति सिंह ने वीडियो में कहा आप लोग के कहने पर मैं पवन जी के घर आई, लेकिन मेरे ऊपर FIR कर दी गई और पुलिस बुला ली गई.अब हिम्मत नहीं बची है मेरे अंदर. क्या करूं, समझ नहीं आ रहा. अब मैं यहां से नहीं जाऊंगी, आप लोग ही अब इंसाफ करिए.उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान उनका ‘इस्तेमाल’ किया गया और अब उन्हें अकेला छोड़ दिया गया है.आप लोग बोले थे कि भाभी आप लखनऊ जाइए, जब मैं आई तो मेरे लिए पुलिस बुला ली गई. अब आप ही बताइए क्या करूं, थक गई हूं मैं.अब हिम्मत नहीं रही मेरे अंदर.

इंडस्ट्री और राजनीतिक गलियारों में हलचल

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. कई फैंस और समर्थक ज्योति सिंह के समर्थन में उतर आए हैं और सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे है.हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक पवन सिंह या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.भोजपुरी सिनेमा और राजनीति से जुड़े पवन सिंह का नाम हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चर्चाओं में भी सुर्खियों में रहा है.अब उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा यह विवाद फिर से उन्हें चर्चा के केंद्र में ले आया है.