टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मी के दिनों में कड़ाके की धूप खिलती है, जिससे बाइक चलानेवाले लोगों की हालत खराब हो जाती है. एक तरफ जहां बाइक सवार लोगों को धूप से बचने की जरूरत होती है तो वहीं बाइक को भी धूप से बचानी पड़ती है. बहुत लोगों के मन में ये ख्याल आता है कि धूप में बाइक खड़ी करने से पेट्रोल उड़ जाता है, तो चलिए अब इसके पीछे क्या सच्चाई है जान लेते हैं.

धूप में बाईक खड़ी करना हो सकता है मंहगा

आपको बताये कि धूप में बाइक खड़ी करने से काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है. एक तरफ जहां बाइक पूरी तरह से गर्म हो जाती है तो पेट्रोल की टंकी भी गर्म हो जाती है, जिसकी वजह से कई बार खड़ी बाइक में ही आग लग जाती है, जिससे पूरी बाइक जलकर खाक हो जाती है.

धूप से उड़ जाता है बाईक का रंग

गर्मी के दिनों में बाइक की देखभाल काफी जरूरी होती है.वहीं बाइक के कलर और उसके माइलेज पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है.वहीं कलर डाउन होने से बाइक बहुत ही जल्दी पुरानी दिखने लगती है. बहुत से लोगों के मुंह से आपने बोलते सुना होगा कि बाइक धूप में खड़ी करने से पेट्रोल उड़ जाता है लेकिन क्या ये है.हम आपको आज उसकी सच्चाई बताएंगे.

धूप से हो सकता है बड़ा हादसा

आपको बताये कि धूप में बाइक खड़ी करने से पेट्रोल पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है, यानि टंकी से पेट्रोल नहीं उड़ता है, लेकिन फिर भी हमें बाइक को धूप में पार्क नहीं करना चाहिए,क्योंकि इससे बाईक ब्लास्ट होने की संभावना जरूर रहती है.