टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं या फिर किसी दूसरे शहर में काम के सिलसिले में रुकते हैं तो हमें होटल बुक करने की जरूरत पड़ती है और हम वहीं ठहरते हैं. ऐसे में हम अपने बजट के हिसाब से होटल का चुनाव करते हैं और फिर बुक कर लेते हैं लेकिन जब आप अपने परिवार के साथ जाते हैं तो फिर होटल में रुकने पर आपको कुछ खास बातों का पता होना जरुरी है.

 सबसे पहले करें ये काम, वरना पछताएंगे आप

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको होटल में रुकने पर फॉलो करना चाहिए.जिससे आपकी यात्रा मंगलमय हो सके और आप अनहोनी से बच सके.अगर आप भी काम के सिलसिले में या घुमने के सिलसिले में हमेशा बाहर आते-जाते और होटल में ठहरते हैं तो फिर आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए.

कमरे में घुसते ही करें ये काम

चलिए जानते हैं कि होटल के कमरे में प्रवेश करते ही आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए तो आपको बताएं कि अगर आपने होटल बुक किया है और आप वहां एक या दो दिन रुकने वाले हैं,तो आपको सबसे पहले होटल के कमरे में घुसते ही कितने एक्जिट डोर है और रास्ता किधर से हैं, यह जरूर जान लेनी चाहिए ताकि किसी भी अनहोनी के समय आप होटल से बाहर सुरक्षित निकल जाएं.

खूफिया कैमरे को करें चेक

वहीं होटल के कमरे में जाने के बाद आपको शावर, आलमारी और अन्य चीजों को अच्छे तरीके से चेक कर लेना चाहिए कि यहां कैमरा तो नहीं है या है आपके कमरे में कोई पहले से ही छूपकर तो नहीं बैठा हुआ है.

दरवाजे में फंसा दे तौलिया

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भी आप रात को होटल के कमरे में सोने जाएं तो फिर दरवाजे में तौलिया फंसा दें ताकि यदि कोई आपके दरवाजे को खोलना चाहे या धक्का मारे तो भी यह नहीं खुलेगा. अगर कोई से जबरदस्त खोलना चाहेगा तो शोर होगा और आप जग जायेंगे.

ग्राउंड फ्लोर पर कमरा ना करें बुक

वहीं होटल बुक करने से पहले सबसे आसान और सही तरीका यह है कि आपको कभी भी ग्राउंड फ्लोर पर होटल का कैमरा बुक नहीं करना चाहिए.हमेशा तीसरे या चौथी मंजिल पर ही कमरे को बुक करना चाहिए.ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी कुछ अनहोनी होती है या कुछ अटैक होता है तो सबसे ज्यादा खतरा ग्राउंड फ्लोर के ही लोगों  को ही होता हैं ऐसे में अगर तीसरी मंजिल और चौथी मंजिल पर लोगों को पहुंचने में समय लगता है, और आप वहां से सुरक्षित भाग सकते हैं.